10 ज्ञान की बातें सफलता प्राप्त करने के लिए - SUCCESS IN YOUR OWN HAND

SUCCESS

 जब भी कभी आप अपने आस-पास सफल लोगो को देखते है, तब ये बात कभी नही भूले की वह भी इन् ज्ञान की बातों को मानते है और उन्हें अपने जीवन में लाने का पूरा प्रयास करते है। सफलता के रास्तो में उन्होंने कई बार असफलता भी देखी है। सफल इंसान सफलता पाने के लिए अपनी कई आदतों का त्याग भी करता है और कई नयी आदतों को अपनाता भी है।

Whenever you see successful people around you, then never forget that they also believe in the things of these knowledge and try their best to bring them in their life. On the way to success, he has also seen failure many times. Successful person also sacrifices many of his habits to get success and also adopts many new habits.

ज्ञान की बाते आपमें अपार उर्जा का निर्माण करेंगी।इसीलिये अपना पुरा ध्यान इस लेख पर दीजिये! जब आप इन ज्ञान की बातो को अपनाओगे, तो आपको सफल बनने से कोई नही रोक सकता।

The words of knowledge will create immense energy in you. That's why give your full attention to this article! When you adopt these things of knowledge, then no one can stop you from becoming successful.

यदि आप सफलता प्राप्त करने के लिए गंभीर हो, तो आपको अपने अंदर के साधारण इंसान को कुछ नया पाने के लिए छोड़ना होंगा। इसी तरह आपमें बदलाव आ सकते है।

If you are serious about achieving success, you have to let go of the ordinary person inside you to find something new. That's how you can change.

1 – सुबह पर अपना कब्ज़ा कर लेजब साधारण / असफल लोग सोते रहते है उस वक़्त सफल लोग रोज़ अपने नये-नये इरादों के साथ आगे बढते चले जाते है। जब आप सुबह जल्दी उठते वक़्त alarm को आलस या नींद के वजह से बंद करते हो और खुद को काम न करने के बहाने देने लगते हो तब आपके लिए सफल होना बहुत ही मुश्किल है।

1 - Take possession of yourself in the morning: When ordinary / unsuccessful people keep sleeping, at that time successful people go ahead with their new intentions every day. It is very difficult for you to be successful when you wake up early in the morning and set off the alarm because of laziness or sleep and give yourself excuses for not working. 

सुबह के समय जल्दी उठकर पुरी सुबह को ही अपने कब्जे में कर ले, ताकि आप अच्छे से अच्छा काम कर सको। स्वस्थ नाश्ता करना हो या exercise करना हो, important किताब / न्यूज़ पढ़ना हो या फिर आपके सबसे ज्यादा priority के काम ख़त्म करना हो, सुबह सुबह यह काम बहुत जल्दी और आसानी से हो जाते है।

Get up early in the morning and take possession of the whole morning itself, so that you can do the best work. Whether it is to have a healthy breakfast or to exercise, to read an important book / news or to finish your highest priority work, this work is done very quickly and easily in the morning. 

Fresh दिमाग और उत्साह से किये हुए काम का result भी कई गुना अच्छा आता है। जब दुनिया में बाकी लोग पलंग पर आराम कर रहे होते है तभी आपको अपने ये सारे काम कर लेने चाहिये। और सुबह को अपने कब्जे में कर लेना चाहिये।

The result of work done with fresh mind and enthusiasm also comes manifold. When the rest of the people in the world are resting on the bed, then only you should do all these things. And the morning should be captured. 

2 – अपना हर दिन एक उद्देश के साथ शुरू करे: अपने दिन की शुरुवात एक स्पष्ट उद्देश के साथ शुरू करने से आप आसानी से अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हो। जैसा की हमने पहले भी कहा है की सफल इंसान “सिर्फ इसलिये” / ”ऐसेही “/ “Timepass के लिए” कोई भी काम नही करते।

2- Start your every day with a purpose: By starting your day with a clear objective, you can easily achieve your goal. As we have said before that successful people do not do any work "just because" / "like this" / "for timepass"

सफल इंसान अपना हर एक काम किसी न किसी उद्देश के साथ ही करता है। कोई भी काम आप क्यों कर रहे हो? इस बात को जानना, आपमें आपके लक्ष्य को पाने की अपार उर्जा निर्माण करता है। Clear उद्देश्य होने के कारण आप अपना काम ठीक से plan कर सकते है और आपका time बेकार चीज़े करने में बर्बाद नहीं होगा।

A successful person does everything he does with some purpose or the other. Why are you doing any work? Knowing this, builds immense energy in you to achieve your goal. Having a clear objective, you can plan your work properly and your time will not be wasted in doing useless things. 

3 – प्रतिउत्तर (दुसरे सलाह ले) से कुछ सीखे: बहुत से लोग इस बात से नफरत करते है की वे जो कुछ भी कर रहे है उसके प्रतिउत्तर में लोग उन्हें गलत बोले और कुछ नया करने की सलाह दे। दुसरे के सलाह को स्वीकार करना कोई आसान काम नही है, लेकिन यदि आप ये निर्णय ले लेते होते की आप उनके सलाह को सुनोंगे और अपने कार्य में सुधार की कोशिश करोंगे, तो आपका प्रदर्शन और भी ज्यादा अच्छा होने लगेंगा।

3 - Learn something from the answer (take another's advice): Many people hate the fact that in response to whatever they are doing, people tell them wrong and advise them to do something new. Accepting the advice of others is not an easy task, but if you had decided that you would listen to their advice and try to improve your work, your performance would start to improve even more. 

हम यहाँ ये नही कह रे है की सभी के सलाह को सुने और उन्ही के अनुसार आगे बढ़ते रहे। बल्कि हमारा मतलब है की, आप अपने जीवन में कुछ अच्छे और सफल इंसानों का चुनाव करे। जिनके बारे में आप सब कुछ जानते हो, या जो आपको दिल से चाहते हो या जिनको आपने रूचि है। और उन्ही के सलाह को सुनकर, उनके द्वारा बताये गये उपायों पर चलने की कोशिश करे। ऐसा करने से ही आपमें आंतरिक और शारीरिक बदलाव होंगा, और आपके प्रदर्शन में भी सुधार आयेंगा।

We are not saying here that listen to everyone's advice and keep moving forward accordingly. Rather we mean that you choose some good and successful people in your life. The ones you know everything about, or the ones you really want or are interested in. And after listening to his advice, try to follow the remedies given by him. Only by doing this you will have internal and physical changes, and your performance will also improve. 

यदि आपको कोई मुश्किल होंगी के कैसे लोगो से उनके सलाह लिए जाये और कैसे उन्हें अपने जीवन में अपनाया जाये, तो आपके लिए ये लेख बहोत ही मददगार साबित हो सकता है।

If you have any difficulty that how to get advice from people and how to adopt them in your life, then this article can prove to be very helpful for you. 

4 – असफलता को स्वीकार करे: असफलता निश्चित ही मुश्किल होती है, लेकिन हर कोई जिंदगी में असफल नही बनना चाहता। कई बार सफल इंसान भी सफलता के रास्ते में असफल होते है। लेकिन वे भावनाओ में बहकर वही रुक नही जाते। बल्कि वे तो असफलता से सीखते है। असफलता उन्हें सिखाती है की उन्हें अपने प्रदर्शन में क्या बदलाव करने चाहिये, कहा सुधार करना चाहिये, और असफलता से ही सीखकर वे दोबारा उस गलती को नही दोहराते जो उन्होंने पहले की थी।

4 - Accept Failure: Failure is definitely difficult, but not everyone wants to be a failure in life. Sometimes successful people also fail on the way to success. But they do not stop there by getting carried away by emotions. Rather, they learn from failure. Failure teaches them what they should change in their performance, where to improve, and learning from failure they do not repeat the mistake they did before. 

सफल होने के लिए असफल होना बहुत ही जरुरी है। कुछ लोग असफल होने के डर से नयी चीज़े करने से कतराते है। ऐसा करने से आप कभी असफल नहीं होंगे न ही आपसे कभी कोई गलती होगी पर ऐसा करने से आप कुछ नया नहीं सिख पाओगे।

Failure is very important in order to be successful. Some people shy away from trying new things for fear of failing. By doing this you will never fail, nor will you ever make any mistake, but by doing this you will not be able to learn anything new. 

ऐसा जीवन जीना व्यर्थ है जिसमे आपने कुछ सीखा नहीं या फिर कुछ नया किया नहीं। इसिलए अपने असफल कामो से शर्मिंदा होने से अच्छा उनपर गर्व महसूस कीजिये। उनके वजह से आप एक दिन सफल होंगे।

It is pointless to live a life in which you haven't learned anything or done something new. So feel proud of them instead of being ashamed of your unsuccessful work. Because of them you will be successful one day. 

5 – थोडा सा ज्यादा करने की कोशिश करे: जब कभी भी आप जिम में काम कर रहे होते हो, तो 10 के जगह 11 रेप्स (Reps) मारने की कोशिश कीजिये। ऑफिस में 15 फोन करने की बजाये 16 कीजिये। आप कुछ ऐसा कर रहे हो जो आपको जरा भी पसंद ना हो तो उसे एक और बार करने की कोशिश कीजिये, इससे आपकी मानसिक विचारधारा बदलेंगी।

5- Try to do a little more. Whenever you are working out in the gym, try to hit 11 reps instead of 10. Instead of calling 15 in the office, make 16. If you are doing something that you do not like at all, then try to do it one more time, it will change your mental mindset. 

जिसमे आप जानते हो की आपको वह काम करना पसंद नही लेकिन बार-बार करते रहने से उसमे आपकी रूचि निर्माण होते चली जाती है।

In which you know that you do not like to do that work, but by doing it again and again, your interest in it goes on building. 

सफलता के रास्ते पर कई मुकाम ऐसे आएंगे जब आपको काम करने के लिए कोई उत्साह नहीं होगा। जो काम पहले आपको बहुत अच्छा लगता था वह करने में आपको इतना मजा नहीं आएगा। ऐसे हालत में आपका मनोबल बढ़ने के लिए और खुदको प्रोत्साहित रखने के लिए आपको यह आदत डालनी होगी। कुछ भी करते वक़्त खुद की तरफ से कुछ एक्स्ट्रा करने की कोशिश करे। सफल लोगो की यह आदत आपको future में बहुत आगे ले जाएगी।

There will be many points on the way to success when you will not have any enthusiasm to work. You won't enjoy doing what you used to enjoy doing before. In such a situation, you have to make this habit to increase your morale and keep yourself motivated. While doing anything, try to do something extra from your side. This habit of successful people will take you far in the future. 

थोडा सा ज्यादा करने की कोशिश करे। जो एक साधारण इंसान कभी नही करता।

Try to do a little more. Which an ordinary person would never do. 

6 – अपने रवैये का चुनाव करे: किसी भी दिन घर से बाहर पहला कदम रखने से पहले आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यही होती है की अपने दिन का सामना करने के लिए आप किस रवैये को अपनाते है। नकारात्मक रवैया आपके दिन को बुरा, बहुत बुरा बना सकता है। लेकिन एक सकारात्मक रवैया आपके जीवन में अच्छे और महान विचारो की वर्षा कर सकता है।

6 - Choose your attitude: Before taking the first step out of the house on any day, the most important thing for you is what attitude you adopt to face your day. A negative attitude can make your day a bad, very bad one. But a positive attitude can rain good and great thoughts in your life. 

इसीलिए हमेशा घर से बाहर निकलने से पहले अपने रवैये को निश्चित कर ले, क्योकि जितना अच्छा रवैया आप अपनओंगे, उतना ही अच्छा आपका दिन होंगा। सकारात्मक रवैया ही  SECRET OF SUCCESS है।

That's why always decide your attitude before leaving the house, because the better attitude you adopt, the better your day will be. Positive attitude is the SECRET of SUCCESS. 

7 – मुश्किल कामो को करने की कोशिश करे: जहा दुनिया में लोग सबसे सरल, तेज़ और आसान रास्ता अपनाकर सफल बनना चाहते है वही आपको मुश्किल से मुश्किल रास्तो को अपनाकर सफल बनने की कोशिश करनी चाहिये।

7 - Try to do difficult things: Where people in the world want to become successful by adopting the easiest, fastest and easiest path, you should try to become successful by adopting the most difficult paths. 

मुश्किलों से दूर भागकर आप अपनी सफलता को खुद से और भी दुर भेजते चले जाते हो। सफलता के रास्ते में आने वाली मुश्किलों का सामना आपको कंधे से कंधा मिलाकर करना चाहिये। आँख से आँख मिलाकर आने वाली मुश्किलों का सामना करना चाहिये। और हमेशा यही सोचना चाहिये की आप कोई भी मुश्किल से मुश्किल काम कर सकते हो।

By running away from difficulties, you keep on sending your success further away from yourself. You should face the difficulties that come in the way of success, shoulder to shoulder. You should face the difficulties that come eye to eye. And always think that you can do any difficult task. 

 8 – अपने लक्ष्य को रोज़ पुर्नस्थापित करे: बहोत से कम सफल लोग यही सोचते है की अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिंदगी ही उन्हें कभी आकर्षित करेंगी। ऐसे इंसान वे क्या करना चाहते है की बजाये क्या कर रहे है इस बात पर ज्यादा ध्यान देते है। यदि आप अपने लक्ष्य को रोज़ पुर्नस्थापित करते हो तो आपके लिये सबसे अच्छी बात यही होंगी की आप आसानी से उसे प्राप्त कर सकते हो।

8 - Reset your goal daily: Most of the less successful people think that life will ever attract them to achieve their goal. Such people pay more attention to what they are doing rather than what they want to do. If you reset your goal daily, then the best thing for you will be that you can easily achieve it. 

जब आप अपनी जरुरत के अनुसार काम करते हो, तभी आप अपने आप को सशक्त बना सकते हो।

 When you work according to your need, only then you can empower yourself. 

9 – कोई आपको भयभीत नही कर सकता: कभी दूसरो से अपनेआप को भयभीत महसुस ना होने दे। कोई भी महान काम करने के लिये आपको किसी से भी इजाज़त लेने की जरुरत नही है। सिर्फ इसलिए की वे बुद्धिमान है, उन्हें अपने सिर पर ना बिठाये।

9 - No one can intimidate you: Never let yourself feel intimidated by others. You do not need anyone's permission to do any great work. Just because they are intelligent, don't make them sit on your head. 

आप में भी बहुत अनुभव है और आप में उनसे भी महान सफलता हासिल कर सकते है। दूसरो को अपने से ज्यादा बुद्धिमानी मानना मतलब अपने विश्वास और हिम्मत को कम करना है। ऐसा करने से आपकी काबिलियत में भी कमी आएँगी क्योकि उस समय ऐसा सोचने लागोंगे की आप उनकी तरह अच्छे या महान नही है।

You also have a lot of experience and you can achieve great success in them too. To consider others wiser than you is to reduce your faith and courage. By doing this your ability will also decrease because at that time you will start thinking that you are not as good or great as them. 

हमेशा याद रखे, हर किसी को बदला जा सकता है और हर किसी को हराया जा सकता है। बल्कि आपको भी।

Always remember, everyone can be changed and everyone can be defeated. But you too. 

कहते है सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग, कोई भी काम करते वक़्त आपके प्रतियोगी आपके बारे में क्या बुरा कह रहे है उसपे focus करने के आलावा खुद के काम पर ध्यान दे। प्रतियोगिता की इज्ज़त करना सीखे और कभी भी न डरे।

It is said that WHAT PEOPLE WILL SAY is the biggest disease, while doing any work, focus on your own work apart from focusing on what your competitors are saying bad about you. Learn to respect the competition and never be afraid. 

10 – हमेशा धैर्य रखे: अच्छी बाते या चीजे उन्ही के रास्तो में आती है जो सब्र करते है, और सफल व्यक्ति इस बात को अच्छी तरह जानते है। एक ही रात में सफलता बहुत ही कम लोगो को प्राप्त होती है और एक समाधानी सफलता वर्षो के कठिन परीश्रम के बाद प्राप्त होती है। इसीलिए हमेशा धैर्य रखे, हमेशा आगे बढ़ने में ही ध्यान केन्द्रित करे और अपनी आँखे मिलने वाले पुरस्कार पर रखे।

10 - Always Be Patient: Good things or things come in the way of those who are patient, and successful people know this very well. Very few people get success in a single night and a satisfactory success comes after years of hard work. That's why always be patient, always focus on moving forward and keep your eyes on the prize you get. 

जब कभी भी सफल बनने की बात आती है, तब आपमें मिलो तक आगे चलने की इच्छा जागृत होती है। ये आसान नही है, लेकिन जब भी आप अपने लक्ष्य तक पहोच जाते हो, तब आप अपने आप को सफल मानने लगते हो। बस यही सफलता है।

Whenever it comes to becoming successful, then you have the desire to go ahead till the meeting. It is not easy, but whenever you reach your goal, then you start considering yourself successful. That is the only success. 

सफल होने के लिए आपको कोई खास चीज़ या वस्तु पाने की जरुरत नहीं। या आपको उतने पैसे कमाने की जरुरत नहीं। आपका व्यक्तिमत्व ही आपके सफलता की indicator है। तब आप किसी को impress करने के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए पुरे आनंद से काम करेंगे। तब आपका काम किसी भी पैसे या कीमत से ज्यादा अमूल्य होगा। तब आप समझायेंगे की आपने सफलता हासिल कर ली है।

You don't need anything special to be successful. Or you don't need to earn that much money. Your personality is the indicator of your success. Then you will work happily for yourself, not to impress anyone. Then your work will be worth more than any money or cost. Then you will explain that you have achieved success. 



No comments:

Post a Comment